Add parallel Print Page Options

मसीह येशु का बन्दी बनाया जाना

(मत्ति 26:47-56; लूकॉ 22:47-53; योहन 18:1-11)

43 जब मसीह येशु यह कह ही रहे थे, उसी क्षण यहूदाह, जो बारह शिष्यों में से एक था, आ पहुँचा. उसके साथ तलवार और लाठियाँ लिए हुए एक भीड़ भी थी. ये सब प्रधान पुरोहितों, शास्त्रियों तथा पुरनियों द्वारा भेजे गए थे.

44 पकड़वानेवाले ने उन्हें यह संकेत दिया था: “मैं जिसे चूमूँ, वही होगा वह. उसे पकड़ कर सिपाहियों की सुरक्षा में ले जाना.” 45 वहाँ पहुँचते ही यहूदाह सीधे मसीह येशु के पास गया और उनसे कहा, “रब्बी” और उन्हें चूम लिया. 46 इस पर उन्होंने मसीह येशु को पकड़ कर बान्ध लिया. 47 उनमें से, जो मसीह के साथ थे, एक ने तलवार खींची और महायाजक के दास पर प्रहार कर दिया जिससे उसका एक कान कट गया.

48 मसीह येशु ने भीड़ को सम्बोधित करते हुए कहा, “मुझे पकड़ने के लिए तुम तलवार और लाठियाँ ले कर आए हो मानो मैं कोई डाकू हूँ! 49 मन्दिर में शिक्षा देते हुए मैं प्रतिदिन तुम्हारे साथ ही होता था, तब तो तुमने मुझे नहीं पकड़ा किन्तु अब जो कुछ घटित हो रहा है वह इसीलिए कि पवित्रशास्त्र का लेख पूरा हो.” 50 सभी शिष्य मसीह येशु को छोड़ भाग चुके थे.

51 एक युवक था, जो मसीह येशु के पीछे-पीछे आ रहा था. उसने अपने शरीर पर मात्र एक चादर लपेटी हुई थी. जब उन्होंने उसे पकड़ना चाहा, 52 वह अपनी उस चादर को छोड़ नंगा ही भाग निकला.

Read full chapter