Add parallel Print Page Options

उपसंहार

16 मैं, हमारी बहन फ़ोइबे को, जो केनख्रेया नगर की कलीसिया की विश्वस्त सेविका है. जैसा पवित्र लोगों के लिए सही है, प्रभु में उसे स्वीकार कर उसे जिस किसी रूप में भी सहायता की ज़रूरत हो, प्रदान करो. स्वयं उसने अनेकों की सहायता की है तथा मेरी भी.

मसीह येशु में मेरे सहसेवकों प्रिस्का तथा अकुलॉस को मेरा नमस्कार. उन्होंने मेरे हित में अपने प्राण जोख़िम में डाले थे. न केवल मैं परन्तु अन्यजातियों की सभी कलीसियाएँ उनकी ऋणी हैं.

उस कलीसिया को नमस्कार, जो उनके घर में इकट्ठा होती है. मेरे प्रिय मित्र ईपाएनेतॉस को नमस्कार. आसिया प्रदेश में उसी ने सबसे पहिले मसीह को स्वीकार किया था.

मरियम को नमस्कार. उसने तुम्हारे लिए बहुत परिश्रम किया है.

आन्द्रोनिकॉस तथा यूनियस को नमस्कार. ये मेरे सम्बन्धी तथा सहबन्दी हैं. प्रेरितों में इनका स्थान वर्णननीय है. ये भी मुझसे पहले मसीह में आ चुके थे.

प्रभु में मेरे प्रिय आम्पलियातॉस को नमस्कार.

मसीह में हमारे सहकर्मी अरबानस को नमस्कार और मेरे प्रिय स्ताख़ुस को भी.

10 मसीह में प्रमाणित तथा स्वीकृत अपेल्लेस को नमस्कार. आरिस्तोबुलस के परिजनों को नमस्कार.

11 मेरे सम्बन्धी हेरोदियॉन को नमस्कार. नारकिसस के परिजनों में से उन्हें, जो प्रभु के अनुगामी हैं, नमस्कार.

12 प्रभु के कर्मी त्रिफेना तथा त्रुफ़ोसा को नमस्कार. मेरे प्रिय परसिस को नमस्कार. उसने प्रभु में अथक परिश्रम किया है.

13 प्रभु के चुने हुए व्यक्ति रूफ़ॉस को नमस्कार तथा उसकी माता को भी, जो मेरी भी माता हैं.

14 आसुन्क्रितॉस, फ़्लेगॉन, हेर्मेस, पात्रोबस, हेर्मेस तथा उनके सहयोगियों को नमस्कार.

15 फ़िलोलोगॉस तथा यूलिया, नेरेयुस, उसकी बहन तथा ओलुम्पस तथा उनके साथ सभी पवित्र लोगों को नमस्कार.

16 तुम्हारा पारस्परिक नमस्कार पवित्र चुम्बन के साथ हो. मसीह की सभी कलीसियाओं की ओर से तुम्हें नमस्कार.

एक चेतावनी तथा पहिला अनुलेख

17 प्रियजन, मेरी तुमसे विशेष विनती है कि उन पर विशेष ध्यान दो, जो तुम्हारे बीच फूट डालते तथा तुम्हें दी गई शिक्षा के मार्ग में बाधा उत्पन्न करते रहते हैं. उन से दूर रहो. 18 ये लोग हमारे प्रभु मसीह येशु के नहीं परन्तु अपनी ही लालसाओं के दास हैं. अपनी चिकनी-चुपड़ी तथा चतुराई से की गई बातचीत के द्वारा वे भोले-भाले लोगों को भटका देते हैं. 19 सभी तुम्हारी आज्ञाकारिता के विषय में सुन चुके हैं. यह मेरे लिए आनन्द का विषय है. फिर भी मेरी यह इच्छा है कि तुम भलाई के प्रति बुद्धिमान तथा बुराई के प्रति भोले बने रहो.

20 शान्ति के परमेश्वर शीघ्र ही शैतान को तुम्हारे पाँवों के नीचे कुचल देंगे. हमारे प्रभु मसीह येशु का अनुग्रह तुम पर बना रहे.

अन्तिम नमस्कार तथा द्वितीय अनुलेख

21 मेरे सहकर्मी तिमोथियॉस का नमस्कार. वैसे ही मेरे परिजन लुकियॉस, यासोन तथा सोसिपात्रॉस का भी.

22 इस पत्र के लिखनेवाले, तेर्तियॉस का तुम्हें प्रभु में नमस्कार. 23 गायस का, जिसके यहाँ मैं अतिथि हूँ और जिसके घर पर कलीसिया आराधना करती है, तुम्हें नमस्कार.

नगर कोषाध्यक्ष इरास्तुस तथा संगी विश्वासी का भी तुम्हें नमस्कार. 24 हमारे प्रभु मसीह येशु का अनुग्रह तुम पर बना रहे. आमेन.

धन्यवाद

25 अब उस परमेश्वर को, जो तुमको मेरे सुसमाचार और मसीह येशु के प्रचार द्वारा और सशक्त कर सकता, उस भेद के प्रकाशन के अनुसार, जो सनातन से छिपा कर रखा गया था; 26 जिसे अब परमेश्वर की आज्ञा के अनुसार भविष्यद्वक्ताओं के अभिलेखों द्वारा सभी राष्ट्रों पर प्रकट कर दिया गया है कि इसके द्वारा वे विश्वास की आज्ञाकारिता की ओर आगे बढ़ें. 27 मसीह येशु के द्वारा उन एकमात्र बुद्धिमान परमेश्वर की महिमा सदा-सर्वदा होती रहे! आमेन.